मंगलवार, 1 जून 2021

स्टैट्यू ऑफ यूनिटी

  NASHIK TODAY FACEBOOK GROUP

नासिक निवासी क्या सोचते हैं ??? उपयोगी या बेकार???

26-05-2021 

स्टैट्यु ऑफ यूनिटी


मेरी टिप्पणी: अंग्रेजों द्वारा छोड़ा गया काम, 656 संस्थानों को भारत में मिलाने का काम, यानि कि भारत को जबरन एकजुट करने का काम, यानी कि विविधता और भिन्नता को पीछे धकेलने का काम, भारत का मतलब पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, ऐसे अपनी अपनी विविध भाषाओं के संलग्न प्रांतो को नाहक दुनिया के सामने पेश करने की जुरत न करने का काम, इसी चीज़ के लिए ही तो यह प्रतिमा प्रतीक बनती  है। भाजपा हो, कांग्रेस हो, हम सब इससे जुड़े हुए हैं। अंग्रेजों ने जो बीज बोयें हैं उस के नक्शे कदम पर हम चलना चाहते हैं यह इस प्रतिमा दर्शाती है।  हम समझते हैं कि हमें इस विचार की पूर्ण स्वीकृति है कि इन महान हस्ति की महानता इस तथ्य में छिपी है कि उनके वजह से हम अपनी पहचान अंकुश में रख पाएं हैं। उस आधार पर ही तो भारत एक कामयाद प्रक्लप बना हुआ है।  धन्यवाद।



सारा ब्लॉग पढ़ें -  खुद को बनाएं अपना


मेरे और ब्लोग्ज़ पर भी तशरीफ़ फरमाइये! :- 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें