FACEBOOK CLIPPINGS
Bobby Deol
ना गांधी होता, ना गांधीवाद
होता,
ना नेहरू होता, ना भारत पाक
होता
अगर 10 साल और कांग्रेस रह
जाती,
ना हिन्दू होता, ना
हिन्दुस्तान होता!!
Himanshu Dhebar 'हिन्दू' और 'हिन्दुस्तान' मुघल/इस्लामी बादशाओं
की देन है. अगर बाहर के एकजुत करने वाले में से कोई आए न होते तो हम अपने अपने गुजरात,
महाराष्ट्र... सम्भालते होते, गुजराती, मराठी... अंतराष्ट्रीय भाषाओं के रूप में होती. सिंह होते हुए
भी भेढ़ियां बनना यह आज के सारे हिंदुस्तान का मनपसंद रवैया है. अगर बोबी देओल के हिसाब
से कांग्रेस के होने से 10 साल में सिंहों को
फिर से अपने तेवर बताने का मौका मिलने लगेगा तो फिर इस से अच्छी बात क्या हो सकती है.
लेकिन दिल्ली बहुत दूर है.
Like · Reply · 19 January at 09:10 · Edited
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें