रविवार, 10 मार्च 2024

ऊपरवाले की लीला

इस पर उंगली दबाएं या क्लिक करें -  YOUTUBE_LAOS#8

India to Australia By Road - 2024

Laos#8

 

सबडी हेल्लो  कोपचाई thank you


जैरी चौधरीः

"जब मैं उनको बोलता हूं कि हमारे इंडिया में मेरे घर में वेजेटेरियन खाना बनता हैं तो ये चौक जाते हैं कि कैसे कोई इंसान जिंदगी भर वेजेटेरियन खाना खा सकता है?  यानी कि फ्रुट, और वेजिटेबल्स, और अपना घेऊं वगैरे सब कुछ. फिर उनको समझाता हूं कि  हमारे यहां सबसे ज्यादा लोक वही खाते हैं, और कुछ लोग जो नॉन वेज खाते हैं । तो उनका होस और हवास खो जाता है इस बात के लिए ।  जभी में विड्यो बनाता हूं आप को भी यह लगता होगा कि कैसे लोग सुबह सुबह उठकर फिश और पोर्क खा सकते हैं । पर यह ही ऊपरवाले की लीला है, जहां जो भी मिला उसको ही खाना मान लिया। तो फिर उन्को भी कुछ नहीं कहा जा सकता है ।"


मेरी टिप्पणीः

भगवान की लीला समझकर आप ने एक बात तय कर ली कि आप जबरदस्ती नहीं कर पाएंगे  जैसे कि भारत में की जा रही है, जाने भगवान की लीला भाड़ में जाए!

फिर भी भारत में गोवा एक प्रांत है जहां इसी प्रकार की प्रतिक्रिया मिलेगी जैसे कि आप को लाओस में मिली। और उत्तर पूर्व क्षेत्र तो है ही जहां इन्हीं के ढंग के लोग - भगवान की लीला - से पाएं जाते हैं।

धन्यवाद।


प्रतिक्रियाः

@TheJerryChoudhary

6 hours ago  22:38 hrs, 08-03-202 hmd

Ji sir..Bhagwan ki Leela aparampar hai.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें